प. बंगाल: पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग आज

प. बंगाल: पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग आज

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में महत्वपूर्ण पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को मतदान होगा, जिसको लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस राज्य चुनाव आयोग के खिलाफ लगातार हमला करती रही है। राज्य सरकार के ‘लेटलतीफी’ की आलोचना करते हुए उच्चतम न्यायालय ने दो जुलाई को चुनाव की तारीख को पुनर्निधारित करने से इनकार कर दिया था। न्यायालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 11 जुलाई से पांच चरणों में यहां पर पंचायत चुनाव कराया जाना है।

पहले चरण के तहत, बांकुडा, पश्चिम मेदिनापुर और पूर्व में माओवादियों के मजबूत गढ़ रहे जंगलमहल के पुरूलिया जिलों में मतदान कराया जाएगा। कुल 58,865 सीटों पर होने जा रहे चुनावों में से 6,274 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन निर्विरोध किया गया है और इसमें तृणमूल कांग्रेस का बहुमत है।

17 जिलों में कुल एक लाख 70 लाख प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं। अधिकांश पंचायत और जिला परिषद का नियंत्रण अभी वाम मोर्चे के हाथों में हैं। सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है और विधानसभा चुनावों में अपमानजनक हार से अब तक उबर न पाए माकपा नीत वाम मोर्चा इसका फायदा उठाना चाह रही है।

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया है कि पार्टी 2011 के विधानसभा चुनावों में मिली जीत को दोहराने को लेकर आश्वस्त है और शारदा चिटफंट घोटाला, कमदुनी बलात्कार एवं हत्‍या और अन्‍य घटनाओं का चुनाव परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 13:18

comments powered by Disqus