Last Updated: Monday, July 22, 2013, 16:09
बरहामपुर (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसक घटनाओं में छह व्यक्ति मारे गए तथा 18 अन्य घायल हो गए। मुर्शीदाबाद जिले में तीन व्यक्ति मारे गए तथा सात अन्य घायल हो गए जबकि माल्दा जिले के रतुआ में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं द्वारा किए गए पथराव पर सीआरपीएफ जवानों द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में 55 साल के एक मतदाता की मौत हो गई। वहीं, बीरभूम जिले में मतदान शुरू होने से पूर्व सतपालसा गांव में धान के खेतों में बम बनाते समय दो व्यक्ति मारे गए और विस्फोट में उनके हाथ उड़ गए ।
सरकारी सू़त्रों ने बताया कि रातुआ में मतदाता इस बात से आक्रोशित थे कि मतदाताओं की कतार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। इस घटना में सीआरपीएफ के चार जवान भी घायल हो गए। राज्य में आज मुर्शीदाबाद, बीरभूम, माल्दा और नादिया जिलों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। मुर्शीदाबाद जिले में, शरारती तत्वों द्वारा एक महिला मतदाता पर फेंके गए बम में विस्फोट से महिला की मौत हो गई।
घटना के समय महिला बेलदांगा के काजिशा गांव में मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद बाहर निकल रही थी। जिले में रानीनगर गांव में आज सुबह बम बनाते समय दो और व्यक्ति मारे गए। पुलिस ने बताया कि एक माकपा उम्मीदवार के पति को मुर्शीदाबाद जिले के जालांगी इलाके के फरीदपुर ग्राम पंचायत में गोली मार दी गई। उसे गंभीर हालत में बरहमपुर में मुर्शीदाबाद मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उधर मुर्शीदाबाद जिले के ही इस्लामपुर इलाके में हुई हिंसक घटना में तृणमूल कांग्रेस का एक समर्थक घायल हो गया। जिले के जुगिंदा इलाके में माकपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष के दौरान बम फेंके जाने से चार व्यक्ति घायल हो गए। मुर्शीदाबाद जिले के जांगीपुर इलाके में इछाकाली में एक युवक घायल हो गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 22, 2013, 14:22