Last Updated: Monday, June 25, 2012, 09:49
हावड़ा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बोरवेल में गिरे एक युवक का शव साढ़े दस घंटे बाद बाहर निकाल लिया गया। पेशे से राजगीर मिस्त्री रौशन अली मंडल हावड़ा जिले के इकसारा गांव में कल अपराह्न साढ़े तीन बजे 30 फुट गहरे एक बोरवेल में गिर गया। इससे पहले कल ही हरियाणा में इसी तरह की एक दूसरी घटना में बचावकर्मियों ने बोरवेल में गिरी चार साल की बच्ची माही का शव बाहर निकाला था। माही चार दिन से बोरवेल में फंसी थी।
पश्चिम बंगाल आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सेवा मंत्री जावेद खान ने बचाव अभियान की देखरेख की। उन्होंने बताया कि आज तड़के दो बजकर दस मिनट पर मंडल का शव बाहर निकाला गया । उसे तुरंत हावड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खान ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उन्होंने बचाव दल के देर से आने संबंधी शिकायतों को खारिज करते हुए कहा कि इन बातों में सचाई नहीं है। बचाव दल घटना की जानकारी मिलने के 15 से 20 मिनट के अंदर शाम चार बजकर 35 मिनट पर घटनास्थल पर पहुंच गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 25, 2012, 09:49