Last Updated: Monday, June 25, 2012, 09:49
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बोरवेल में गिरे एक युवक का शव साढ़े दस घंटे बाद बाहर निकाल लिया गया। पेशे से राजगीर मिस्त्री रौशन अली मंडल हावड़ा जिले के इकसारा गांव में कल अपराह्न साढ़े तीन बजे 30 फुट गहरे एक बोरवेल में गिर गया।