Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 22:10
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने आगामी पंचायत चुनाव अपने बलबूते लड़ने का फैसला किया है। पंचायत चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति पर एक बैठक के बाद डब्लूबीपीसीसी अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने यहां पर संवाददाताओं से कहा ‘चूंकि तृणमूल कांग्रेस पहले ही अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है, इसलिए हमने अपने बलबूते अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया।’ भट्टाचार्य ने दावा किया कि पार्टी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है और पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 22:10