पश्चिम बंगाल : पंचायत चुनाव की तारीख पर नहीं बनी सहमति

पश्चिम बंगाल : पंचायत चुनाव की तारीख पर नहीं बनी सहमति

कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा आपसी तालमेल से मसले को हल करने के निर्देश के बाद, तीन चरण में पंचायत चुनाव कराने के लिए तारीख तय करने के मुद्दे पर आज राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच बैठक में मतभेद रहा।

राज्य चुनाव आयुक्त मीरा पांडेय ने बैठक के बाद कहा, ‘उच्च न्यायालय के निर्देश के तहत तीन चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए हमने कुछ तारीखों को सुझाव दिया और उन्होंने (राज्य सरकार) भी कुछ तारीखें बतायी।’ पांडेय ने कहा, ‘अंतिम तौर पर राज्य सरकार पंचायत चुनावों की तारीखों के बारे में सूचित करेगी।’ कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 14 मई को अपने निर्देश में एसईसी के साथ विमर्श करके राज्य सरकार को चुनाव तारीखों की घोषणा करने को कहा था।

आयुक्त ने कहा कि शुरूआती चर्चा चुनावों में सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर हुयी। उन्होंने कहा, ‘आगे और चर्चा होगी।’ एक सवाल के जवाब में पांडेय ने कहा कि चुनाव को लेकर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक का सुझाव दिया गया। राज्य सरकार के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया।

उच्च न्यायालय द्वारा 15 जुलाई तक चुनाव प्रकिया संपन्न करने के निर्देश के दो दिन बाद पहली बार एसईसी कार्यालय में बैठक हुयी। बैठक में मुख्य सचिव संजय मित्रा, गृह सचिव बासुदेव बनर्जी के साथ पांडेय और एसईसी सचिव तापस रॉय ने हिस्सा लिया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 18:48

comments powered by Disqus