पश्चिम बंगाल: पहले चार घंटे में 25-30 फीसदी वोटिंग

पश्चिम बंगाल: पहले चार घंटे में 25-30 फीसदी वोटिंग

पश्चिम बंगाल: पहले चार घंटे में 25-30 फीसदी वोटिंगकोलकाता : पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत पश्चिमी मिदनापुर, बांकुरा और पुरूलिया में हो रहा है और इस दौरान छिपुपुट हिंसा की खबरें आई है। मतदान के पहले चार घंटे के दौरान 25 से 30 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव तापस रे ने कहा कि हमें छिटपुट हिंसा और कुछ स्थानों पर धक्का मुक्की की खबरें मिली हैं विशेष तौर पर साबोंग में। पश्चिम मिदनापुर जिले में साबोंग इलाके में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष में 11 लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों में ग्राम पंचायत के लिए तृणमूल कांग्रेस का उम्मीदवार शामिल है। इस घटना में घायल हुए पांच लोगों को मिदनापुर सदर अस्पताल ले जाया गया है।

एक अन्य घटना में पश्चिमी मिदनापुर जिले में खादुरदाह ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के बाहर माकपा के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत मिश्रा की स्थानीय तृणमूल समर्थकों से नोकझोंक हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मतदान केंद्र के बाहर आने के बाद मिश्रा की कुछ लोगों से बहस हो गई जहां वह वोट डालने आए थे लेकिन उनके साथ धक्का मुक्की नहीं हुई। उन्हें बाद में सुरक्षा में कार तक लाया गया।

बहरहाल, तृणमूल का दावा है कि मिश्रा मतदान क्षेत्र में निराधार आरोप लगा रहे थे जबकि माकपा का आरोप है कि विधानसभा में विपक्ष के नेता से धक्का मुक्की की गई।

एसईसी अधिकारियों ने कहा कि 11 बजे तक पश्चिमी मिदनापुर में 30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि बांकुरा और पुरूलिया में 25-25 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 11, 2013, 09:26

comments powered by Disqus