पीएम से मिले वीरभद्र, 1000 करोड़ रुपये की मदद मांगी

पीएम से मिले वीरभद्र, 1000 करोड़ रुपये की मदद मांगी

पीएम से मिले वीरभद्र, 1000 करोड़ रुपये की मदद मांगीनई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलकात कर उनसे राज्य के बारिश प्रभावित इलाके में राहत एवं बचाव कार्य के लिए 1,000 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मांगी। वीरभद्र ने कहा कि हिमाचल में भारी बारिश से करीब 2,575 करोड़ रुपये की निजी एवं सार्वजनिक सम्पत्ति का नुकसान हुआ है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मौसम सम्बंधित घटनाओं में 24 लोगों की मौत हो चुकी है। 16-18 जून को हुई बारिश से सर्वाधिक प्रभावित किन्नौर जिला हुआ, जहां बड़े पैमाने पर भूस्खलन भी हुआ और जिसके कारण कई सड़कें बंद हो गईं। भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में 10,000 से अधिक पशुओं की मौत हो गई, जबकि 1000 घर नष्ट हो गए।

करीब 100 करोड़ रुपये की निजी सम्पत्ति का नुकसान हुआ है। राज्य में 2,120 सड़कें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, जिससे करीब 1,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर मरम्मत के काम में तेजी लाने के लिए किन्नौर में सीमा सड़क संगठन के एक वरिष्ठ इंजीनियर को तैनात करने की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 28, 2013, 19:07

comments powered by Disqus