पीपली की बलात्कार पीड़िता की मौत

पीपली की बलात्कार पीड़िता की मौत

भुवनेश्वर: ओडिशा के पुरी जिले में पीपली निवासी उस दलित लड़की की आज यहां कटक स्थित एक अस्पताल में मौत हो गई जिसका बलात्कार करने के बाद गला घोंटने की कोशिश की गई थी। यह लड़की छह माह से कोमा में थी।

इस लड़की की हालत बहुत गंभीर थी। सेप्टीसेमिया और श्वांस तथा हृदय संबंधी जटिलताओं के बाद उसकी मौत हो गई। इस लड़की को नौ जनवरी 2012 को यहां के कैपिटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। राज्य के उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद 19 वर्षीय इस पीड़ित को 11 जनवरी को एसबीसी अस्पताल लाया गया था।

अपराध शाखा की पुलिस ने पीपली की अदालत में आठ व्यक्तियों के खिलाफ चार आरोपपत्र दाखिल किए हैं। इन आठ आरोपियों में से एक बख्रास्त पुलिस इन्स्पेक्टर और तीन डॉक्टर हैं। इन चारों को हिरासत में नहीं लिया गया है जबकि अन्य चार को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पीड़ित एससीबी अस्पताल के आईसीयू में रखी गई थी जहां डॉक्टरों का एक दल उसका इलाज कर रहा था। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद उसका इलाज मुफ्त किया जा रहा था। पिछले साल 28 नवंबर को उसका बलात्कार हुआ था और गला घोंट कर जान से मारने की कोशिश की गई थी। तब से वह कोमा में थी।

पीड़ित के इलाज की निगरानी कर रहे उच्च न्यायालय ने दो दिन पहले ही राज्य सरकार को उसे बेहतर इलाज मुहैया कराने तथा इलाज में कोई भी उपेक्षा महसूस होने पर उसके वकील प्रबीर दास को अदालत से संपर्क करने की छूट देने को कहा था। प्रबीर एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 16:03

comments powered by Disqus