Last Updated: Saturday, January 5, 2013, 23:07
मुंबई : महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने वर्ष 2012 के पुणे के सीरियल ब्लास्ट के सिलसिले में गिरफ्तार सात आरोपियों के खिलाफ कठोर मकोका कानून लगाया गया है।
महाराष्ट्र के एटीएस प्रमुख राकेश मारिया ने कहा, ‘हमने इस मामले में मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून) लगाया है।’ पुलिस अब तक इंडियन मुजाहिदीन के सात संदिग्धों- फिरोज सैयद, इरफान लांगडे, इमरान खान, असद खान, सैयद अरीफ उर्फ कासिफ बियाबानी, मुनीब इकबाल मेमन एवं फारूक बागवान को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुणे में पिछले साल एक अगस्त को बाल गंधर्व थियेटर के समीप भीड़भाड़ वाली सड़क जंगली महाराज रोड, देना बैंक शाखा, मैकडोनाल्ड की दुकान एवं गरवारे पुल पर निम्न तीव्रता के चार विस्फोट हुए थे। उनमें एक व्यक्ति घायल हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 5, 2013, 23:07