Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 13:55
पुणे : पुणे में स्वाईन फ्लू से एक और युवक की मौत हो गई। इस साल अप्रैल से अब तक स्वाईन फ्लू की वजह से यहां 11 लोग मारे चुके हैं।
25 वर्षीय युवक को 17 अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था। एच1एन1 विषाणु से ग्रस्त पाए जाने के बाद कल शहर के एक अस्पताल में युवक की मौत हो गयी। इस महीने पुणे में अब तक स्वाईन फ्लू से चार लोगों मारे जा चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कल सात और लोगों में स्वाइन फ्लू बीमारी पाई गई, उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में शहर में स्वाईन फ्लू से तीन लोगों के मारे जाने की खबरें मिली थीं। जनस्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि स्थिति खतरनाक नहीं है। हालांकि उन्होंने लोगों से अपील की कि बुखार जैसे लक्षण लंबे समय तक दिखें तो वह अपनी स्वास्थ्य जांच कराएं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 13:55