पुलिस कस्टडी में मौत, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिस कस्टडी में मौत, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध शस्त्र रखने के आरोप में गिरफ्तार एक युवक की हवावाल में मौत के मामले में कोतवाली प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

लखनऊ की हसनगंज कोतवाली पुलिस ने वीरेंद्र मिश्रा नाम के युवक को अवैध असलहों की तस्करी का गिरोह चलाने के आरोप में तमंचे के साथ बुधवार रात गिरफ्तार किया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि देर रात वीरेंद्र ने हवालात में रोशनदान से कंबल के सहारे फांसी लगा ली। वहीं, वीरेंद्र के घरवालों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई।

लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे. रविंद्र गौड़ ने संवाददाताओं से कहा कि हसनगंज कोतवाली प्रभारी जावेद खान सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 18, 2013, 12:10

comments powered by Disqus