पुलिस ने जब्त किए 13 करोड़ रुपये - Zee News हिंदी

पुलिस ने जब्त किए 13 करोड़ रुपये

गाजियाबाद (यूपी) : चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता बनाए रखने के लिए नियमों के तहत कार्रवाई के दौरान पुलिस ने विशेष अभियान चला कर संदिग्ध तरीके से रखी या ले जायी जा रही 13 करोड़ रूपये की राशि जब्त की हैं पुलिस ने थाना लिंक रोड क्षेत्र से एक व्यक्ति से 12 करोड 20 लाख रूपये साथ ही इसी क्षेत्र से 7 लाख व एक व्यक्ति से 8 लाख रुपये बरामद किए।

 

इंदिरापुरम क्षेत्र से भी पुलिस ने 20 लाख रूपये बरामद किए हैं। वहीं मसूरी क्षेत्र में चलाएं गए अभियान में 58 लाख 90 हजार 600 रुपये बरामद किए। सोमवार को पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 13 करोड़ 22 लाख 98 हजार और 600 रूपये बरामद किए हैं।

 

एसएसपी रघुवीर लाल ने बताया कि लिंक रोड से 12 करोड़ 28 लाख इसी क्षेत्र से एचडीएफसी बैंक से 7 लाख रुपये व 8 लाख रुपये बरामद किए। इसके अलावा इंदिरापुरम क्षेत्र से सैंट्रो कार से जा रहे व्यक्ति से पुलिस ने 20 लाख रुपये बरामद किए।
पुलिस कप्तान ने बताया कि इसके अलावा मसूरी थाना पुलिस ने प्रताप सोनी से 58 लाख 95 हजार व 600 रुपये बरामद किए।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 23:17

comments powered by Disqus