पुलिस हिरासत में मौत, 7 पुलिसकर्मी निलंबित

पुलिस हिरासत में मौत, 7 पुलिसकर्मी निलंबित

गाजियाबाद : वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार एक 40 वर्षीय व्यक्ति की यहां पुलिस हिरासत में आज सुबह मौत हो गई। आरोपी के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत पुलिस की अत्यधिक प्रताड़ना के चलते हुई। इस घटना को लेकर सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार डासना गांव के निवासी शकील को वाहन चोरी के एक मामले में कल शाम गिरफ्तार किया गया था और एक पुलिस दल उसे फरूखाबाद लेकर गया था। उन्होंने बताया कि शकील कथित तौर पर वाहन चोरी के बहुत से मामलों में शामिल था। एसपी (सिटी) शिवशंकर यादव ने बताया, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। शकील को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों ने हमें बताया कि जब चोरी के वाहनों को बरामद करने के लिए उसे फर्रुखाबाद ले जाया जा रहा था तब उसे हृदय संबंधी समस्या हुई। शकील को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हम मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।’

एसएसपी ने कवि नगर पुलिस थाने के प्रभारी सुधीर त्यागी और कांस्टेबल घूम सिंह, मंगत त्यागी, जितेंदर, रविन्दर, इरफान एवं राजकुमार को निलंबित कर दिया है। यादव ने कहा कि आईपीसी की धाराओं के तहत हत्या के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है। शकील के परिजनों ने आरोप लगाया कि शकील दिल का मरीज नहीं था और पुलिस की प्रताड़ना की वजह से उसकी मौत हुई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 15, 2013, 13:58

comments powered by Disqus