Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 17:55
ज़ी मीडिया ब्यूरोतिरूवनंतपुरम: सरकार बलात्कार को लेकर कड़ा से कड़ा कानून बना रही है लेकिन बलात्कार पर अंकुश लगाने में विफल हो रही है। किसी न किसी रूप में हर रोज महिलाओं का यौन शोषण होता ही है। ऐसा ही एक वाकिया दक्षिण भारतीय राज्य केरल में हुआ है। जनता दल सेक्यूलर के एक विधायक और उसके पुत्र पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर बलात्कार का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वाली महिला ने अपने साथ हुए घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग बना ली है। अब मामला कोर्ट में है।
पीड़ित महिला की शिकायत पर केरल पुलिस ने पूर्व मंत्री और जेडी(एस) विधायक थेटायिल और उसके बेटे आदर्श के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। महिला का आरोप है कि शादी का वादा कर बाप और बेटे दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया।
महिला को जैसे ही शादी न करने की साजिश की भनक लगी, उसने सबूत के तौर कोर्ट में पेश करने के लिए अंतरंग दृश्यों का विडियो बना लिया। महिला की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि विधायक के बेटे आदर्श के साथ शादी का वादा कर बाप-बेटे करीब दो साल से उसका यौन शोषण कर रहे थे।
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 09:17