पूर्व विधायक की पोती से गैंगरेप, जान दी

पूर्व विधायक की पोती से गैंगरेप, जान दी

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बसपा के पूर्व विधायक की पोती से गैंगरेप की घटना सामने आई है। पीड़िता ने घटना के बाद आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि पीड़िता शहर के एक कॉन्वेंट स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी।

बसपा के पूर्व विधायक बलराम सैनी की 15 वर्षीय पोती सिविल लाइंस के एक कान्वेंट स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा थी। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे नाबालिक छात्रा ने डबल फाटक स्थित अपने घर के एक कमरे में फांसी लगा ली। परिजन उसे दोपहर करीब डेढ़ बजे अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार इससे पहले शहर के मानपुर में एक घर में नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ था और इस दौरान उसकी क्लिपिंग बना ली गई। जब उसने घरवालों को बताने की चेतावनी दी तो आरोपियों ने क्लिपिंग इंटरनेट पर डालने की बात कहकर डराया। सहमी छात्रा ने घटना का जिक्र हालांकि अपने घरवालों से किया लेकिन वह खुद को संभाल नहीं सकी और फांसी लगाकर जान दे दी।

First Published: Friday, June 1, 2012, 12:42

comments powered by Disqus