पृथ्वीराज चव्हाण की कुर्सी संकट में: ठाकरे

पृथ्वीराज चव्हाण की कुर्सी संकट में: ठाकरे

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महत्वपूर्ण बैठक की पृष्ठभूमि में पार्टी प्रमुख शरद पवार के पुराने मित्र बाल ठाकरे ने आज कहा कि चव्हाण का पद संकट में पड़ सकता है।

बाल ठाकरे ने अपनी पार्टी शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा है, ‘‘यदि पवार साथ छोडना चाहें (संप्रग) तो भी मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली सरकार नहीं रिपीट नहीं गिरेगी लेकिन निश्चित तौर पर पृथ्वीराज चव्हाण की कुर्सी संकट में पड़ सकती है।

उन्होंने कहा, पवार के इस बयान से कि वह सरकार से हटना चाहते हैं क्योंकि उन्हें महाराष्ट्र में राकांपा को मजबूत करना है, कांग्रेस की रातों की नींद उड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि राकांपा नेता अजीत पवार और मधुकर पिचाड़ ने चव्हाण के काम करने के तौर तरीकों पर असंतोष जताया है और यह सबकुछ पवार की शह पर हो रहा है। ठाकरे ने कहा, यदि कांग्रेस महाराष्ट्र में सत्ता गंवानी चाहती है तो वह पवार की उपेक्षा करेगी। अब यह देखना है कि वह पवार के लिए कितना झुकती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 23, 2012, 21:32

comments powered by Disqus