पेड न्यूज को लेकर इम्तिहान की तरह होंगे हिमाचल चुनाव: निर्वाचन आयोग

पेड न्यूज को लेकर इम्तिहान की तरह होंगे हिमाचल चुनाव: निर्वाचन आयोग

पेड न्यूज को लेकर इम्तिहान की तरह होंगे हिमाचल चुनाव: निर्वाचन आयोगशिमला : निर्वाचन आयोग के महानिदेशक अक्षय राउत ने कहा कि आने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव ‘पेड न्यूज’ के खतरे को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों को लागू किए जाने को लेकर इम्तिहान की तरह होंगे।

राउत ने कहा, संदेहास्पद पेड न्यूज को लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और 96 घंटों के भीतर अगर संबंधित समाचारपत्र या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने पेड न्यूज के आरोपों का जवाब नहीं दिया तो उसपर दोष का निर्धारण कर दिया जाएगा।

राउत ने कहा कि सभी जिलों में पेड न्यूज के संबंध में मीडिया प्रमाणन और निगरानी समितियों का गठन किया गया है जो चुनाव से जुड़ी सामग्रियों के समाचारपत्र में प्रकाशन या टेलीविजन पर प्रसारण पर गहरी निगाह रखेंगे। अगर किसी समाचार या रिपोर्ट पर ‘पेड न्यूज’ होने का संदेह हुआ तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 7, 2012, 09:39

comments powered by Disqus