Last Updated: Wednesday, December 14, 2011, 12:13
पारादीप (ओड़िशा) : धिनकिया में पॉस्को के प्रस्तावित स्थल को पारादीप से जोड़ने वाली तटीय सड़क पर निर्माण कार्य को लेकर एक निजी ठेकेदार और पॉस्को विरोधी समूह के बीच संघर्ष में बुद्धवार को कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गए। जिला कलेक्टर एन सी जेना ने मौत की पुष्टि की है।
सूत्रों ने कहा कि एक निजी ठेकेदार ने मंगलवार को आईओसीएल की रिफाइनरी के पास महल से प्रस्तावित स्थल तक उच्च तकनीक वाली मशीनों और उपकरणों की मदद से 10 किलोमीटर लंबी विवादास्पद तटीय सड़क पर निर्माण कार्य शुरू किया था जिसके बाद हिंसा भड़की।
सूत्रों के अनुसार पॉस्को प्रतिरोध संग्राम समिति (पीपीएसएस) और स्थानीय ग्रामीण लंबे समय से इस तटीय सड़क परियोजना का विरोध कर रहे हैं। तनाव आज सुबह और बढ़ गया जब निजी ठेकेदार के कथित गुंडों ने निर्माण स्थल पर धरना दे रहे पीपीएसएस कार्यकर्ताओं को जबरन वहां से हटाया।
सूत्रों के अनुसार दोनों समूहों ने हिंसा के दौरान देसी बमों और अन्य घातक हथियारों का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा कि घायलों में 15 लोग पीपीएसएस से जुड़े हैं तो छह अन्य ठेकेदार के साथ वाले लोग हैं। मृतक की पहचान दीया स्वैन (30) के तौर पर हुई है जो ठेकेदार के साथ था।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जगतसिंहपुर के जिला प्रशासन ने निर्माण कार्य के बारे में सूचित नहीं किया था इसलिए मौके पर पुलिस नहीं थी। पीपीएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध करने के मद्देनजर 90 दिन के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इस बारे में किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 14, 2011, 18:53