`प्रतापगढ़ हत्याकांड पर न करें राजनीति`

`प्रतापगढ़ हत्याकांड पर न करें राजनीति`

`प्रतापगढ़ हत्याकांड पर न करें राजनीति` प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि प्रतापगढ़ में हाल में एक पुलिस उपाधीक्षक समेत तीन लोगों की हत्या के मामले में सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश समेत तमाम कदम तेजी से उठाए हैं और इस मुद्दे को लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित बलीपुर में हाल में हुए तिहरे हत्याकांड में मारे गए तत्कालीन ग्राम प्रधान नन्हे यादव तथा उनके भाई सुरेश के परिजनों से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पीड़ित परिजनों ने सीबीआई जांच तथा मदद की जो भी मांगें रखी थीं, उन्हें सरकार ने बिना वक्त गंवाए पूरा किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने लगातार ठोस कदम उठाए हैं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिये। जो जिम्मेदार लोग हैं वे इस पर सियासत नहीं करेंगे। अखिलेश ने कहा उन्होंने मृतक ग्राम प्रधान तथा उनके भाई की विधवाओं को 20..20 लाख रुपये के चेक दिए हैं, लेकिन उन्होंने जो खोया है उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। तिहरे हत्याकांड में पूर्व खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज होने तथा उनके खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो कुछ भी होना है वह जांच में होना है। सरकार जांच में पूरी ईमानदारी से मदद करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआई जब जांच करेगी तो सारी चीजें बाहर आएंगी। जिसने भी साजिश की होगी वह सामने आएगा। उन्होंने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल से भागने की कायरतापूर्ण हरकत की है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 14:09

comments powered by Disqus