प्रतिनियुक्ति की अर्जी के बाद छुट्टी पर गए यूपी के एडीजी

प्रतिनियुक्ति की अर्जी के बाद छुट्टी पर गए यूपी के एडीजी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए मुक्त किए जाने का अनुरोध करने के बाद राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अरुण कुमार गुरुवार को लंबी छुट्टी पर चले गए हैं। गृह विभाग के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि अरुण कुमार छुट्टी पर राज्य के बाहर गए हैं। वह कब लौंटेंगे इस बारे में कोई अधिकारी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं बता पा रहा है।

इस मामले में प्रमुख सचिव गृह आऱ एम़ श्रीवास्तव और पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने कोई भी टिप्पणी से करने से मना किया है। अरुण की अनुपस्थिति में पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) का कामकाज राज कुमार विश्वकर्मा को संभालने को कहा गया है, जो पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) के पद पर तैनात हैं।

सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में पुलिस विभाग में राजनीतिक दखलंदाजी से परेशान होकर अरुण कुमार कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश छोड़ने का फैसला कर चुके हैं। हालांकि राज्य सरकार को भेजे अपने पत्र में उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया।

उल्लेखनीय है कि काबिल पुलिस अफसर माने जाने वाले अरुण कुमार ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ ) में तैनाती के दौरान कुख्यात माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला को मुठभेड़ में मार गिराया था। वह केंद्रीय जाच ब्यूरो (सीबीआई) में भी तैनात रह चुके हैं। कुमार ने प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव को पत्र भेजकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए मुक्त करने का अनुरोध किया। इस बात की जानकारी बुधवार शाम को हुई। कहा जा रहा है कि गृह विभाग ने इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 19, 2013, 15:11

comments powered by Disqus