Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 13:11
गाजियाबाद : मोदीनगर की अदालत में शादी करने वाले एक प्रेमी युगल ने गुरूवार को सीओ कार्यालय पहुंच कर आशंका जतायी है कि झूठी शान की खातिर उनकी हत्या की जा सकती है। सीओ ने प्रेमी युगल को सुरक्षा का आश्वासन देकर दोनों पक्षों के परिजनों को तलब किया है।
मोदीनगर के लक्ष्मीनगर मोहल्ला निवासी युवती एक डिग्री कॉलेज की छात्रा है और उसका मेरठ के शताब्दी नगर सेक्टर चार निवासी आलोक कुमार से डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने जब उसकी शादी तय कर दी तो तीन महीने पहले युवती प्रेमी के संग फरार हो गयी। दोनांे ने पहले परतापुर के शिव मंदिर में शादी रचाई और फिर मेरठ की एक अदालत में 28 जून को शादी कर ली। इसके बाद से ये लोग छिप कर रह रहे हैं।
प्रेमी युगल की इस शिकायत पर कि उन्हें परिजनों से फोन पर आए दिन जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं ,सीओ राजेश पांडेय ने थाना प्रभारी को इन्हें सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया और दोनों के परिजनों को नोटिस जारी कर तलब किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 13:11