Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 09:17

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिन थोड़ा उपर चढ़ने के बाद उत्तर भारत के कई भागों में आज फिर पारा नीचे गिर गया और कुछ दिनों की हल्की गर्मी के बाद आज लोगों का स्वागत फिर से ठंडी सुबह ने किया।
दिल्ली में का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम और कल के 10.6 डिग्री सेल्सियस तापमान से चार डिग्री नीचे था।
अधिकतम तापमान हालांकि सामान्य से दो डिग्री उपर 22.6 डिग्री दर्ज किया गया।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कोहरे के कारण विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा और करीब 75 उड़ानें प्रभावित हुईं। मौसम विभाग ने कल सुबह आसमान साफ होने का पूर्वानुमान जताया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 09:17