फैजाबाद में कर्फ्यू पूरी तरह हटा

फैजाबाद में कर्फ्यू पूरी तरह हटा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में करीब दो सप्ताह से जारी कर्फ्यू को जिला प्रशासन ने मंगलवार को पूरी तरह हटाने का फैसला किया। फैजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि हालात शांतिपूर्ण होते देख कर्फ्यू को आज से हटाने का फैसला किया गया है। पिछले करीब एक सप्ताह से रात का कर्फ्यू जारी था।
उन्होंने कहा कि कर्फ्यू भले ही पूरी तरह से हटा लिया गया है, लेकिन तनावग्रस्त इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती अभी जस की तस रहेगी। आने वाले दिनों में अगर सब कुछ अच्छा रहा तो तैनात सुरक्षा बलों में कटौती की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि विगत 24 अक्टूबर को देवी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया था। अब तक हिंसा में संलिप्तता के आरोप में 25 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 13:58

comments powered by Disqus