Last Updated: Monday, July 29, 2013, 09:30

ज़ी मीडिया ब्यूरो
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में हुए महत्वपूर्ण पंचायत चुनावों की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई। आज दोपहर बाद तक सभी सीटों के परिणाम आने की संभावना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। गौर हो कि पंचायत चुनावों में 1.69 लाख प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें करीब 90,000 महिलाएं हैं।
उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर राज्य में पंचायत चुनाव पांच चरणो में 11, 15, 19, 22 और 25 जुलाई को हुए थे। राज्य निर्वाचन आयुक्त मीरा पांडेय ने कहा कि सभी केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई। पांडेय ने कहा कि मतगणना शांतिपूर्ण और निर्बाध तरीके से हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों और राज्य सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। जिला प्रशासन से मतगणना केंद्रों के आसपास 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दिया है ताकि मतगणना के दौरान किसी भी अवांछित घटना को टाला जा सके और भीड़ एकत्र न हो सके।
मतगणना केंद्रों पर पूरी प्रक्रिया का रिकॉर्ड रखने और अगर कोई अनियमितता हो तो उसका पता लगाने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी एवं सीसीटीवी की व्यवस्था भी की गई है। मतगणना केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है और बिजली गुल होने की स्थिति से निपटने के लिए जनरेटर तैयार रखे गए हैं ताकि मतगणना बाधित न हो। कुल 58,865 सीटों पर मतदान होना था, जिनमें से 6,275 सीटें निर्विरोध जीत ली गईं। इनमें से ज्यादातर सीटों पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है।
First Published: Monday, July 29, 2013, 09:30