Last Updated: Friday, July 19, 2013, 14:21
कोलकाता : पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत शुक्रवार को हो रहे मतदान में प्रथम तीन घंटे में 15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और हावड़ा जिलों में हो रहे मतदान के तहत ग्राम परिषदों के लिए लगभग 13,000 प्रतिनिधियों का निर्वाचन होना है।
इन तीनों पड़ोसी जिलों में लगभग एक करोड़ मतदाता मतदान के पात्र हैं, जो राज्य में पांच चरणों तहत हो रहे पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 12,656 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 19, 2013, 14:21