‘बंगाल में किसानों की खुदकुशी दुर्भागयपूर्ण’ - Zee News हिंदी

‘बंगाल में किसानों की खुदकुशी दुर्भागयपूर्ण’



कोलकाता : पश्चिम बंगाल में किसानों द्वारा आत्महत्या नहीं किए जाने के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दावे के विपरीत राज्यपाल एमके नारायणन ने सोमवार को कहा कि ‘दुर्भाग्य से’ ऐसी घटनाएं राज्य में हो रही हैं। नारायणन ने किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसा कोई तरीका निकालना होगा जिससे ऐसी घटनाएं नहीं होंगी।

 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 116वी जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए नारायणन ने कहा कि किसानों की आत्महत्या एक ऐसा मामला है जो केन्द्र और राज्य सरकार दोनों के लिए चिंता की बात है। दुर्भाग्य से ऐसी घटनाएं हो रही हैं। हमें कोई ऐसा रास्ता निकालना होगा जिससे ऐसी घटनाएं नहीं हों।

 

उन्होंने कहा कि उनमें से बहुत से लोग शायद कर्ज में डूबे हैं। आपको जयराम रमेश को बताना होगा कि इस सिलसिले में क्या हो सकता है क्योंकि वह ग्रामीण कार्यक्रमों के प्रभारी हैं। ममता ने पिछले दिनों उन रिपोर्टों से इनकार किया था कि राज्य में किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटनाएं हुई हैं। इसके एक दिन पहले माकपा महासचिव प्रकाश करात ने ऐसी घटनाओं के लिए राज्य की तृणमूल कांग्रेस नीत सरकार को दोषी ठहराया था।

 

ममता ने पंचायती राज सम्मेलन में कहा था कि 12 लोगों की मौत किसी बीमारी के कारण हुई और वे कृषि से जुड़े हुए नहीं थे। कुछ अन्य लोगों ने निजी वजहों से बैंकों से भारी कर्ज ले रखा था। करात ने आरोप लगाया था कि राज्य में हाल के दिनों में कम से कम 21 किसानों मौत के लिए मौजूदा सरकार की नीति जिम्मेदार हैं।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 19:37

comments powered by Disqus