‘बंटी चोर’ को न्यायिक हिरासत में भेजा

‘बंटी चोर’ को न्यायिक हिरासत में भेजा

तिरुवनंतपुरम: पुणे में गिरफ्तारी के बाद केरल लाए गए कुख्यात ठग देविंदर सिंह उर्फ ‘बंटी चोर’ को मजिस्ट्रेट अदालत ने 12 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। देविंदर पर पिछले सप्ताह एक प्रवासी भारतीय के घर पर उच्च-तकनीकी चोरी करने का आरोप है।

मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने पर देविंदर ने कहा कि शहर में लाए जाने के बाद लंबी जिरह के दौरान पुलिस ने उसके साथ बुरा बर्ताव किया। हालांकि शहर की केंद्रीय जेल में भेजे जाने से पहले जब उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया तो उसका यह दावा झूठा पाया गया।

देविंदर को यहां मुंबई से एक विमान के जरिए केरल पुलिस का दल लेकर आया था। पुणे के एक होटल से देविंदर की गिरफ्तारी की बात सुनते ही यह दल तुरंत वहां के लिए रवाना हो गया था। मूल रूप से दिल्ली के निवासी देविंदर को पुणे के होटल की रिसेप्शनिस्ट ने चोरी के बाद केरल पुलिस द्वारा जारी की गई सीसी कैमरे की तस्वीरें देखकर पहचान लिया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 14:19

comments powered by Disqus