Last Updated: Saturday, October 22, 2011, 10:13
गाजियाबाद : पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर कैंसर पीड़ित नौ वर्षीय बालक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया है। हालांकि इसके पहले बालक के परिजन बदमाशों को 60 लाख रुपए की फिरौती की रकम दे चुके थे।
पुलिस ने बताया कि पारस नाम के इस बच्चे के अपहरण के मामले में मेरठ और कवि नगर से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें परिवार का एक पूर्व घरेलू नौकर भी शामिल है। पारस की रिहाई के बाद पुलिस ने मेरठ के पास मुंडाली गांव में छापेमारी करते हुए मुठभेड़ के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कवि नगर में एक और मुठभेड़ में अपहरण में शामिल छह और लोग गिरफ्तार हुए हैं।
पारस का हापुड़ में 18 अक्टूबर को स्कूल जाते समय अपहरण हो गया था। अपहरणकर्ताओं ने पारस के व्यापारी पिता अमित जैन से उसकी रिहाई के एवज में एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 22, 2011, 16:36