बरेली में स्थिति बिगड़ी, साम्प्रदायिक हिंसा के बाद कर्फ्यू

बरेली में स्थिति बिगड़ी, साम्प्रदायिक हिंसा के बाद कर्फ्यू

बरेली में स्थिति बिगड़ी, साम्प्रदायिक हिंसा के बाद कर्फ्यूबरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद जिला प्रशासन ने शहर के नौ थाना क्षेत्रों में अनिश्तिकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। हिंसक झड़प में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 5 पुलिसकर्मियों सहित 20 अन्य घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक शहर के शाहाबाद इलाके में कांवड़ियों और दूसरे समुदाय के लोगों के बीच रविवार देर रात हुए एक मामूली विवाद के बाद हिंसा भड़क गई। जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव और गोलीबारी की।

घटना की खबर फैलते ही शहर के दूसरे हिस्सों में भी हिंसा फैल गई। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों पर बल प्रयोग किया। जिसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया। पथराव में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने देर रात कर्फ्यू लगा दिया।

बरेली के जिलाधिकारी मनीष चौहान ने बताया कि शहर के सभी नौ थाना क्षेत्रों में अनिश्तिकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में हालात पर नजर रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि फिलहाल हालात पूरी तरह काबू में लेकिन तनावपूर्ण हैं। कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ ही प्रांतीय सशस्त्र बल और त्वरित कार्य बल (आरएएफ) की तैनाती की गई है।

चौहान ने स्वीकार किया कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जिसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जगमोहन यादव कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के लिए सोमवार सुबह बरेली पहुंच गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 23, 2012, 12:44

comments powered by Disqus