Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 23:05
बरेली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को शुरु हुई हिंसा के बाद से वहां और आंवला कस्बे में लगा कर्फ्यू मंगलवार दूसरे दिन भी जारी रहा, जबकि सुरक्षा बलों की भारी तैनाती एवं 250 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी के बावजूद आज भी छिटपुट हिंसा और नारेबाजी की घटनाएं सामने आई है।
पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) बद्री प्रसाद सिंह ने लखनऊ में संवाददाताओं को बताया कि बरेली में ऐहतियात के तौर पर 119 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 34 अन्य विभिन्न आपराधिक मामले में गिरफ्तार किए गए है।
इस बीच दो दिनों में आंवला में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सिंह ने बताया कि अस्पताल में भर्ती एक घायल छात्र की आज अस्पताल में मौत हो गई। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि वह कैसे घायल हुआ था। बहरहाल उसके परिजनों द्वारा कुछ लोगों पर संदेह जताये जाने के बाद संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि रविवार से शुरु हुई हिंसक वारदातों के सिलसिले में अब तक पांच मुकदमें दर्ज किये जा चुके है। सिंह ने बताया कि बरेली और आंवला में हुई हिंसक वारदात में एक पुलिस अधीक्षक सहित 10 पुलिसकर्मियों और 18 नागरिकों के घायल होने की जानकारी मिली है।
उन्होंने कहा कि अपर पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव अब भी बरेली में मौजूद हैं और वहां अब स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि बरेली के बाहरी इलाकों के सुभाष नगर और कैन्ट थाना क्षेत्रों से कफ्र्यू हटा लिया गया है, जबकि अन्य इलाकों में कर्फ्यू लागू है तथा पीएसी की तीन और कंपनियां वहां तैनात की गई हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 23:05