Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 12:36

श्रीनगर : हिमपात के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज दूसरे दिन भी बंद रहा। कश्मीर में ताजा हिमपात को देखते हुए प्रशासन ने घाटी के उंचे इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है।
दक्षिण कश्मीर में स्थित जवाहर सुरंग के दोनों तरफ लगातार हो रहे हिमपात की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हिमपात से सीमा सड़क संगठन और दूसरी संबंधित एजेंसियों के रात भर जमा हुए बर्फ को साफ करने की कोशिशें बाधित हो रही हैं।
294 किलोमीटर लंबा राजमार्ग कश्मीर को पूरे देश से जोड़ता है। कल बर्फबारी की वजह से इसे बंद कर दिया गया था।
बर्फबारी की वजह से विद्युत आपूर्ति ठप होने और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के बाधित होने से घाटी में आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।
श्रीनगर में आज सुबह दूसरी बार बहुत ज्यादा बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा श्रीनगर में कल से 30.1 मिलीमीटर बर्फबारी और बारिश हुई जबकि काजीगुंड में 42.2 मिलीमीटर बर्फबारी और बारिश हुई।
बर्फबारी की वजह से घाटी के अधिकतर हिस्सों में पारा जमाव बिन्दु के आसपास पहुंच गया। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा। कारगिल राज्य की सबसे ठंडी जगह रहा जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 11.0 डिग्री सेल्सियस रहा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 23, 2013, 12:36