Last Updated: Sunday, December 30, 2012, 18:08

बेंगलूरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने रविवार को कहा कि वह बलात्कारियों को सजा-ए-मौत देने और इस संबंध में कानून बनाए जाने की हिमायत करते हैं।
शेट्टार ने कर्नाटक जर्नलिस्ट्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (केजेसीएस) के हीरक जयंती समारोह से इतर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं बलात्कारियों को सजा-ए-मौत देने और इस संबंध में कानून बनाए जाने की हिमायत में हूं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बलात्कारियों को सजा-ए-मौत देने के लिए एक कानून बनाने पर अपना पूरा सहयोग देगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 30, 2012, 17:12