बसपा नेता की हत्या मामले में 12 लोगों से की गई पूछताछ--BSP leader`s murder case: Twelve people questioned

बसपा नेता की हत्या मामले में 12 लोगों से की गई पूछताछ

बसपा नेता की हत्या मामले में 12 लोगों से की गई पूछताछ नई दिल्ली : दिल्ली में बसपा नेता दीपक भारद्वाज की हत्या के मामले में पुलिस ने लगभग 12 लोगों से पूछताछ की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारद्वाज की पत्नी और बेटों से भी बात की जा रही है कि परिवार में कोई संपत्ति विवाद तो नहीं था। पुलिस यह भी जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है कि भारद्वाज की किसी से ‘दुश्मनी’ तो नहीं था।

भारद्वाज की पत्नी उनसे अलग रह रही थीं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या के मामले में लगभग एक दर्जन लोगों से पूछताछ की गई है। पुलिस ने कल सीसीटीवी की फुटेज रिलीज की थी।

कल नीतीश कुंज इलाके में भारद्वाज के फार्महाउस में उनकी हत्या की गई थी। जांच अधिकारियों को संदेह है कि हमलवरों का ताल्लुक सोनीपत से है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 27, 2013, 14:24

comments powered by Disqus