Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 19:09

चंडीगढ़/नई दिल्ली : बसपा नेता दीपक भारद्वाज की दक्षिण दिल्ली स्थित उनके फार्महाउस में हुई हत्या की जांच के दौरान हरियाणा में तीन व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और एक कार बरामद की गई। इस बीच पुलिस ने यह पता लगाने के लिए भारद्वाज की पत्नी से पूछताछ की कि हत्या का उनके व्यापारिक प्रतिद्वंद्वियों या परिवार से कोई संबंध तो नहीं है।
जींद के पुलिस अधीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम ने तीनों व्यक्तियों को जींद के खेड़ा गांव से हिरासत में लिया और उनकी पहचान वरिंद्र, अनिल और धर्मवीर के रूप में हुई है।
पुलिस उपाधीक्षक (जींद) ओम सिंह बलहारा ने बताया कि जींद के बक्शी मोहल्ला निवासी नरेंद्र के घर पर छापा मारा गया जिससे पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया। एक सैट्रो कार भी बरामद की गई।
यद्यपि इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी कि हिरासत में लिये गए व्यक्ति कथित तौर पर शूटर थे जो कि बसपा नेता एवं रिएल एस्टेट व्यवसायी भारद्वाज (62) की गत मंगलवार को हुई हत्या की घटना में शामिल थे। भारद्वाज वर्ष 2009 के सबसे अमीर उम्मीवार थे जिसकी राजोकरी स्थित फार्महाउस में हत्या कर दी गई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 10:41