Last Updated: Monday, November 28, 2011, 15:28
बेल्लारी : जेल में बंद बड़े खनन व्यवसायी जी. जनार्दन रेड्डी के निकट सहयोगी और बागी नेता बी. श्रीरामुलू ने सोमवार को कर्नाटक में नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की। पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण भाजपा ने तीन दिन पहले ही दो सांसदों सहित छह निर्वाचित प्रतिनिधियों को निलंबित कर दिया था।
कोवल बाजार इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए श्रीरामुलू ने कहा, ‘‘राज्य में मैं नयी राजनीतिक पार्टी का गठन करूंगा । भाजपा के कुछ विधायक नई पार्टी में शामिल होंगे। जनार्दन रेड्डी के जेल से बाहर आने के बाद नई पार्टी की ठोस रूपरेखा सामने आएगी। बेल्लारी ग्रामीण विधानसभा सीट पर 30 नवम्बर को उपचुनाव होना है। भगवा पार्टी छोड़ने वाले श्रीरामुलू निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव में खड़े हैं। उन्होंने राज्य भाजपा अध्यक्ष के. एस. ईश्वरप्पा की इस बात को तवज्जो नहीं दी कि बागी नेताओं के लिए पार्टी के दरवाजे बंद हैं ।
श्रीरामुलू ने कहा कि ईश्वरप्पा अपनी पार्टी के विधायकों को दूसरी पार्टियों में जाने से बचाएं। वह अपनी पार्टी के दरवाजे ही सुरक्षित रखें । उन्होंने दावा किया कि उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में कई विधायकों और लोगों का समर्थन उन्हें हासिल है।
अवैध खनन के मामले में सीबीआई की जांच में जनार्दन रेड्डी को गिरफ्तार किया गया था और पांच अगस्त से वह हैदराबाद जेल में बंद हैं। श्रीरामुलू ने विपक्षी कांग्रेस नेता सिद्धरमैया से भी माफी मांगी। अपने समर्थकों द्वारा बेल्लारी में 26 नवंबर को एक रैली में बाधा पहुंचाने के लिए उन्होंने विपक्ष के नेता से माफी मांगी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 23:07