Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 15:12
हैदराबाद : तेलुगु देसम पार्टी ने चित्तूर जिले की तम्बल्लापल्ली विधानसभा सीट से अपने विधायक प्रवीण कुमार रेड्डी को मंगलवार को पार्टी से निलंबित कर दिया। इससे पहले रेड्डी ने चंचलगुड़ा जेल में बंद वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी से आज ही मुलाकात की थी।
रेड्डी 2009 में पहली बार राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। हाल ही में उन्होंने पृथक तेलंगाना राज्य के मुद्दे के शीघ्र हल की मांग करते हुए केंद्र को एक पत्र लिखा और फिर तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की आलोचना की थी।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि रेड्डी ने पत्र का उपयोग केवल तेदेपा से अलग होने और वाईएसआर कांग्रेस से जुड़ने के लिए किया क्योंकि पिछले कुछ माह से वह इसके लिए आधार तैयार कर रहे थे। आज वह चंचलगुड़ा जेल गए और जगन से बात की। आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में जगन चंचलगुड़ा जेल में बंद हैं। तेदेपा के एक अन्य विधायक अमरनाथ रेड्डी ने भी पृथक राज्य के मुद्दे पर चंद्रबाबू की आलोचना की थी। वह चित्तूर की पलामनेरू सीट से विधायक हैं। उन्होंने हालांकि अपनी योजना का खुलासा नहीं किया है लेकिन कहा जा रहा है कि वह भी जगन की पार्टी में शामिल हो सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 15:12