बाबा रामदेव ने दी कांग्रेस को नसीहत - Zee News हिंदी

बाबा रामदेव ने दी कांग्रेस को नसीहत

इलाहाबाद : युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अपने समर्थकों पर हुए हमले की निन्दा करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी को अपने कैडरों में ‘विनम्रता और अनुशासन’ के संस्कार पैदा करने चाहिए।

 

उन्होंने यहां अपने दो दिवसीय योग शिविर के समापन पर संवाददाताओं से कहा ‘जिस राजनीतिक दल की राष्ट्रव्यापी मौजूदगी हो उसे अपने कार्यकर्ताओं में विनम्रता और अनुशासन के संस्कार पैदा करने चाहिए। मैं यह जानकर आश्चर्यचकित रह गया कि ये युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता थे। वे किसलिए नाराज थे? क्या मैं राष्ट्र विरोधी असामाजिक तत्व हूं?’ योग गुरु ने पूछा, ‘क्या विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने और इसका इस्तेमाल राष्ट्र की प्रगति में करने की मांग कर मैंने अपराध किया है?’

 

युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर के मेडिकल चौराहे पर गुरुवार को ‘बाबा वापस जाओ’ और ‘आरएसएस एजेंट वापस जाओ’ जैसे नारे लगाते हुए रामदेव के काफिले को रोका था और उन्हें काले झंडे दिखाए थे। प्रदर्शन की वजह से यातायात लगभग 15 मिनट तक अवरुद्ध रहा। इस दौरान रामदेव के कुछ समर्थक वाहनों से बाहर निकल आए और प्रदर्शनकारियों से भिड़ गए। प्रदर्शनकारियों से भिड़ने पर अपने समर्थकों का बचाव करते हुए रामदेव ने कहा कि उन्होंने आत्मरक्षा में कार्रवाई की।

 

उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग मेरे वाहन के आगे खड़े हो गए। वे काले झंडे दिखा रहे थे और यातायात को अवरुद्ध कर रहे थे। उन्होंने कार पर चढ़ना शुरू कर दिया जिसके बाद मेरे समर्थकों को बाहर आना पड़ा और उनसे हमारे रास्ते से हट जाने को कहा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, November 18, 2011, 16:45

comments powered by Disqus