बारिश से केरल में बिजली कटौती हुई खत्म

बारिश से केरल में बिजली कटौती हुई खत्म

तिरुवनंतपुरम : केरल में एक जून को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के प्रवेश करने के बाद से यहां बेहद अच्छी बारिश हुई है, जिससे जलविद्युत परियोजनाओं के जलाशय लबालब भरे हैं। जल भंडारण की स्थिति में हुए इस उल्लेखनीय सुधार को देखते हुए राज्य सरकार ने रात में होने वाली आधे घंटे की बिजली कटौती को खत्म कर दिया।

पिछले वर्ष हुई कम बारिश से जलाशयों के जल स्तर में आई तेज गिरावट की वजह से राज्य में बीते कई महीनों से बिजली कटौती की जा रही थी। केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसइबी) के मुताबिक, इस वर्ष राज्य में 40 फीसदी अधिक बारिश हुई है। इसे देखते हुए सरकार ने स्थिति की समीक्षा का निर्देश दिया था, जिसके बाद बिजली कटौती खत्म करने का फैसला लिया गया। केएसईबी ने इसी सप्ताह की शुरआत में दिन के समय होने वाली एक घंटे की बिजली कटौती भी खत्म कर दी था।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, इस वर्ष का मॉनसून यहां एक जून को पहुंचा और यहां तब से 41 फीसद अधिक बारिश हो चुकी है। पिछले वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान राज्य में 24 फीसद कम बारिश हुई थी, वहीं उत्तर पूर्वी मानसून के दौरान भी यहां बारिश में 35 फीसद की कमी दर्ज की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 15, 2013, 15:18

comments powered by Disqus