Last Updated: Monday, May 14, 2012, 09:05
मुंबई: सीने में संक्रमण की शिकायत के बाद मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की हालत स्थिर है। उन्हें सोमवार शाम को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। छाती रोग विशेषज्ञ जलील पारकर ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और कोई जटिलता नहीं है। उन्हें शनिवार को सीने में जकड़न और दिल की सामान्य जांच के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने दो दिनों तक उनके स्वास्थ्य की देखभाल की। सोमवार को उन्होंने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। पारकर ने कहा कि उन्होंने सोमवार शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। कुछ भी चिंताजनक नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 14, 2012, 14:35