Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 14:28

मुंबई: शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे को नियमित जांच के लिए बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
पार्टी सूत्रों ने कहा, ‘उन्हें नियमिति जांच के लिए भर्ती कराया गया है । चिंता करने की कोई बात नहीं है ।’ सूत्रों ने कहा कि शिवसेना के 86 वर्षीय संरक्षक को दो-तीन दिनों के लिए अस्पताल में रखा जाएगा ।
असहज महसूस करने की शिकायत के बाद इस वर्ष मई में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और दो दिनों के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई । उनके पुत्र उद्धव की पिछले हफ्ते लीलावती अस्पताल में ही एंजियोप्लास्टी हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 14:28