Last Updated: Monday, March 18, 2013, 13:44

कन्नूर : जर्मन महिला के साथ बलात्कार के आरोपी बिट्टी मोहंती को केरल पुलिस राजस्थान से वापस लेकर आ गयी है। पुलिस उसे गलत पहचान के मामले में सबूत जुटाने के लिये राजस्थान लेकर गयी थी।
इस मामले में विशेष जांच दल का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपाधीक्षक एस के सुदर्शन ने कहा कि पुलिस ने मोहंती के बारे में सभी जानकारियां जुटा ली हैं।
राजस्थान की उस जेल से बिट्टी की उंगलियों के निशान लिये गये हैं जहां वह अपनी सजा काट रहा था। इन निशानों से सिद्ध होता है कि एक सरकारी बैंक में काम कर रहा ‘राघव राजन’ कोई और नहीं बल्कि बिट्टी ही था।
उन्होंने कहा कि पुलिस डीएनए परीक्षण के बिना ही बिट्टी की पहचान सिद्ध करने में सफल हो सकती है लेकिन यदि इस मामले में यह जरूरी हुआ तो इस बारे में जल्द ही फैसला कर लिया जायेगा।
ओडिशा गये एक अन्य पुलिस दल ने बिट्टी के पिता और पूर्व पुलिस महानिदेशक बी बी मोहंती से पूछताछ की। उन्होंने भी तस्वीरों के जरिये अपने बेटे की पहचान की। यह दल भी आज वापस आयेगा।
आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी गयी एक अन्य पुलिस टीम ने बिट्टी के एक फ्लैट से फर्जीवाड़े के मामले के संबंध में सबूत इकट्ठे किये।
जेल से फरार होने के बाद बिट्टी ने कुछ महीने पुट्टपर्थी में बिताये जहां उसने फर्जी कागजात तैयार कराए । इन्हीं कागजों की मदद से उसने एक निजी संस्थान से एमबीए की पढ़ाई की और बाद में उसे एक बैंक मेंं नौकरी मिल गयी।
बिट्टी को अब मदाई स्थित बैंक की शाखा ले जाया जायेगा जहां वह काम कर रहा था। साथ ही उसे उन सभी जगहों पर भी ले जाया जायेगा जहां जहां वह रहा।
तीनों पुलिस दलों द्वारा एकत्र किये गये सबूतों के आधार पर स्थानीय अदालत में बिट्टी के खिलाफ जल्द से जल्द आरोप पत्र दायर किया जाएगा । (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 13:44