बिहार: अधिकार रैली की तैयारी में जुटे मंत्री

बिहार: अधिकार रैली की तैयारी में जुटे मंत्री

पटना : बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) की चार नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाली `अधिकार रैली` को लेकर पार्टी ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है। राज्य में जद (यू) के मंत्रियों ने भी इस रैली में आने वाले लोगों की खातिरदारी की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

जद (यू) पटना में होने वाली इस रैली में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। पटना में कार्यकर्ताओं के ठहरने और वाहनों की पार्किंग को लेकर जहां इंतजाम किए जा रहे हैं वहीं मंत्री आवासों पर भी कार्यकर्ताओं की आवभगत का प्रबंध किया जा रहा है।

जद (यू) के एक नेता की मानें तो इस रैली में करीब पांच से छह लाख लोगों के आने की सम्भावना है। उन लोगों के वाहनों को शहर के बाहर ही पार्किंग में खड़ा करने का इंतजाम किया जा रहा है। इस रैली में जहां भी कार्यकर्ताओं को ठहराया जाएगा वहां उनके मनोरंजन के लिए नाच-गाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। जद (यू) के प्रदेश कार्यालय से लेकर मंत्री आवास तक तैयारियों की समीक्षा की जा रही है।

रैली में शामिल होने वाले लोगों के तीन नवंबर तक पटना पहुंचने की उम्मीद है। सभी मंत्रियों और विधायकों के आवास पर कार्यकर्ताओं के खाने और ठहरने का प्रबंध किया जा रहा है। जद (यू) के प्रवक्ता राजीव रंजन की मानें तो विशेष राज्य की मांग को लेकर हो रही इस रैली के पूर्व जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। गांधी मैदान में मंच का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। पटना के आसपास के इलाकों में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पंचायती राज मंत्री भीम सिंह, मंत्री श्याम रजक की अगुवाई में रोजाना नुक्कड़ सभाएं और जनसम्पर्क अभियाान हो रहा है।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भले ही यह रैली बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर है लेकिन रैली का मुख्य मकसद केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को बिहार में सत्तारूढ़ दल की ताकत का एहसास कराना है तथा लोकसभा चुनाव के पूर्व कार्यकर्ताओं को एकजुट करना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 29, 2012, 13:17

comments powered by Disqus