बिहार: दिनदहाड़े बैंक के सवा करोड़ रुपये लूटे

बिहार: दिनदहाड़े बैंक के सवा करोड़ रुपये लूटे

छपरा : बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने एक बैंक की शाखा से दूसरे शाखा ले जा रहे करीब सवा करोड़ रुपये लूट लिए। इस दौरान लुटेरों ने दो होमगार्ड के जवानों को गोली भी मार दी जिससे वे घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार छपरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मुख्य शाखा से करीब सवा करोड़ रुपये निकालकर एक बोलेरो द्वारा एक बैंककर्मी और होमगार्ड के तीन जवान के साथ पीएनबी की शाखा जनता बाजार भेजा जा रहा था। बोलेरो जैसे ही हंसराज गांव के समीप पहुंचा कि दो मोटरसाइकिल पर सवार छह हथियारबंद बदमाशों ने बोलेरो को रोक कर धावा बोल दिया और गोलीबारी कर दी।

गोली लगने से होमगार्ड के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान बदमाशों ने वाहन में रखे करीब सवा करोड़ रुपये लूट लिए और फरार हो गए। छपरा के पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि घायल जवानों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जिले के सभी मार्गों को सीलकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 3, 2013, 18:18

comments powered by Disqus