बिहार: मुन्ना शुक्ला ने रैली के लिए बांटे पर्चे

बिहार: मुन्ना शुक्ला ने रैली के लिए बांटे पर्चे

मुजफ्फरपुर : बिहार के वैशाली जिले में एक निजी इंजीनियरिंग कालेज से दो करोड़ रुपये की कथित रंगदारी मांगने के मामले में जेल में बंद जदयू नेता मुन्ना शुक्ला ने शुक्रवार को अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया और पर्चे बांटकर लोगों से पार्टी की चार नवंबर की अधिकार रैली में बडे पैमाने पर भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

राजद सरकार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या के मामले में जिला अदालत में पेशी के लिए लाये गये जदयू नेता मुन्ना शुक्ला उर्फ विजय कुमार शुक्ला को अदालत परिसर में लोगों के बीच चार नवंबर को पटना में होने वाली अधिकार रैली के लिए पर्चे बांटते हुए देखा गया। जब संवाददाताओं ने उनसे एक निजी इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक से दो करोड रुपये की रंगदारी मांगने के संबंध में प्रश्न किया गया तो शुक्ला ने आरोपों को झूठ बताया।

लालगंज से जदयू के पूर्व विधायक ने कहा कि मैंने किसी से कोई रंगदारी नहीं मांगी हैं। मैं केवल लोगों से रैली में भाग लेने की अपील कर रहा हूं और जनता का आशीर्वाद मांग रहा हूं। पटनासाहिब कालेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक संतलाल यादव के बयान पर भगवानपुर थाने में शुक्ला के खिलाफ दो करोड रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।

शुक्ला की पत्नी अन्नु शुक्ला वर्तमान में वैशाली के लालगंज विधानसभा क्षेत्र से सदस्य हैं। पुलिस ने कहा है कि जिन मोबाइल फोन नंबरों के बारे में शिकायत की गयी है उनसे यादव के मोबाइल पर फोन करने की बात प्रमाणित हुई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 15:52

comments powered by Disqus