बिहार में दो लुटेरों की पीट-पीटकर हत्या

बिहार में दो लुटेरों की पीट-पीटकर हत्या

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम दो संदिग्ध मोटरसाईकिल चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीट-पीट कर मार डाला।

पुलिस के अनुसार बसौली गांव के निकट पांच मोटरसाईकिल लुटेरों ने रीतेश कुमार नाम के व्यक्ति से मोटरसाइकिल लूट ली। लूट के क्रम में विरोध करने पर लुटेरों ने रीतेश को चाकू से मारकर घायल भी कर दिया। इसके बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी और भाग कर गांव में इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने दौड़कर दो मोटरसाईकिल चोरों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उन दोनों की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर (पश्चिम) के पुलिस उपाधीक्षक अनोज कुमार ने मंगलवार को बताया कि इसके पूर्व भी लुटेरे दो मोटरसाइकिलों की लूट कर चुके थे। उन्होंने बताया कि मृतकों में एक की पहचान सरैया थाना के बथलौलिया गांव निवासी पप्पु ओझा के रूप में की गई है, जिस पर जिले में लूट और छीना-झपटी के मामले दर्ज हैं। एक मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 11:16

comments powered by Disqus