Last Updated: Wednesday, August 21, 2013, 14:47
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए नाव हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। अभी भी पांच से छह लोग लापता बताए जा रहे हैं।
बलिया के थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि दोपहर तक और दो शव निकाले गए हैं, जबकि अन्य लापता हुए लोगों की तलाश जारी है। मंगलवार की रात तक छह शव निकाले जा चुके थे। मरने वालों में चार बच्चे बताए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि करीब 28 लोग एक नाव पर सवार होकर पहाड़पुर से तुलसीटोला जा रहे थे कि गंगा नदी में नाव डूब गई। घटना के बाद 14 से ज्यादा लोग तैर कर बाहर निकल आए थे। उन्होंने बताया कि लापता हुए लोगों में अधिकांश बच्चे हैं, जिसके कारण खोजने में काफी दिक्कत आ रही है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम लापता लोगों की तलाश में लगी हुई है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस इलाके में गंगा नदी का बाढ़ का पानी भी फैला हुआ है।
सरकार ने मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये मुआवजा की राशि देने की घोषणा की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 21, 2013, 14:47