बिहार में मां ने 3 बेटियों संग खुदकुशी की

बिहार में मां ने 3 बेटियों संग खुदकुशी की

सासाराम : बिहार के रोहतास जिले के करबंदिया रेलवे स्टेशन के समीप एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार करबंदिया रेलवे स्टेशन के समीप अदयापुर गुमटी के पास बुधवार की देर रात एक महिला अपनी तीन बेटियों के साथ रेलगाड़ी के सामने कूद गई, जिससे कटकर चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सासाराम प्रभारी आऱ एऩ सिंह ने गुरुवार को बताया कि मृतका की पहचान तिलौथु की रहने वाली सोनामनी कुंवर के रूप में की गई है जबकि उनकी बेटियों की उम्र तीन से सात वर्ष है। सभी शवों को परीक्षण के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक मृतका के पति की मौत भी डेढ़ वर्ष पूर्व हो गई थी जिस कारण इन दिनों परेशान रहा करती थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 20, 2012, 11:36

comments powered by Disqus