बुंदेलखण्ड कांग्रेस 41 सीटों पर लड़ेगी चुनाव - Zee News हिंदी

बुंदेलखण्ड कांग्रेस 41 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

लखनऊ : बुंदेलखण्ड कांग्रेस के अध्यक्ष राजा बुंदेला ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन के लिए उन्होंने (टीम अन्ना) से सलाह-मशविरा किया है और उनकी पार्टी बुंदेलखण्ड क्षेत्र की 15 समेत 41 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

 

बुंदेलखण्ड कांग्रेस के अध्यक्ष राजा बुंदेला ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि बुंदेलखण्ड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने के लिए मुहिम चला रही उनकी पार्टी इस क्षेत्र की 19 में से 15 विधानसभा सीटों समेत राज्य की कुल 41 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

 

उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के चयन के मुद्दे पर टीम अन्ना के सदस्यों अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास से सलाह-मशविरा किया है और प्रत्याशियों की सूची आगामी सात जनवरी को जारी की जाएगी।

 

बुंदेला ने बताया कि बुंदेलखण्ड की बाकी चार सीटों फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर और नरैनी सीटों पर उनके सहयोगी दल पीस पार्टी और अपना दल चुनाव लड़ेंगे।

 

उन्होंने कहा कि अगर अन्ना हजारे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ अभियान चलाने के लिये आएंगे तो वे अपनी इस मुहिम की शुरुआत बुंदेलखण्ड से ही करेंगे।

 

बुंदेला ने कहा कि अगर हजारे उत्तर प्रदेश के चुनावी परिदृश्य पर आते हैं तो इसका व्यापक असर पड़ेगा और इसका सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को होगा। उन्होंने कहा कि वह अपने चुनाव प्रचार में साधु-संतों और धर्मगुरुओं की मदद भी लेंगे।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 19:36

comments powered by Disqus