बेंगलूरः ईद पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

बेंगलूरः ईद पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

बेंगलूर : ईद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने और पूर्वोत्तर के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के मकसद से शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है । सुरक्षा इंतजामों को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस के कुल 17,000 जवान तैनात किए गए हैं।

पुलिस आयुक्त ज्योति प्रकाश मिर्जी ने संवाददाताओं को बताया, ईद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने और पूर्वोत्तर के लोगों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कुल 17 हजार जवानों को तैनात किया गया है। सीआरपीएफ और रैफ की तीन-तीन कंपनियां, कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस की 25 पलटन और सीएआर की 35 पलटन, 1500 प्रशिक्षु पुलिसकर्मी और 500 गृह रक्षकों को भी तैनात किया गया है ।

पुलिस आयुक्त ने संवाददाताओं को बताया, हम आज शाम तक 100 गृह रक्षकों के आने की भी उम्मीद कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 19, 2012, 19:24

comments powered by Disqus